विधानसभा क्षेत्र टिमरनी में ‘‘विधायक कप 2017-18’’ का आयोजन

हरदा |जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला हरदा ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं खेलों में जन प्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को सहभागी बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2017-18 में जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ‘‘विधायक कप 2017-18’’ का आयोजन किया जाना है। विधायक विधानसभा क्षेत्र टिमरनी श्री संजय शाह द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार बालक वर्ग में कबड्डी तथा बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम रामपुरा तह. सिराली के खेल मैदान में 27 एवं 28 फरवरी 2018 दोपहर 12.00 बजे से कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी। फाइनल मुकाबले 28 फरवरी 2018 दोपहर 12.00 बजे से आयोजित किये जावेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतियोगी का उस विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है, संबंधित विधानसभा में निवासरत् कोई भी महिला अथवा पुरूष खिलाड़ी टीम के साथ भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में आयु का बंधन नहीं है। इसके लिये प्रत्येक खिलाड़ी को कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग हरदा की ओर से उपलब्ध कराये गये पंजीयन फार्म को भरकर नवीनतम पासपोर्ट फोटो, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ जमा करना है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतियोगिता प्रारंभ से एक दिवस पूर्व तक पंजीयन फार्म कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग हरदा या संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदय द्वारा नियुक्त प्रभारी के पास जमा कर सकते है। विधायक श्री संजय शाह द्वारा पुरूष वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-11 हजार, द्वितीय-7 हजार तथा तृतीय- 5 हजार और महिला वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- 5 हजार, द्वितीय- 3 हजार तथा तृतीय- 2 हजार रूपये नगद पुरूस्कार प्रदान किये जावेंगे। जिला खेल और युवा कल्याण विभाग हरदा की ओर से ट्राफी एवं मेडल प्रदान किये जावेंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन दूरभाष क्र. 07577-222468 एवं मोबाइल नंबर 9425114429 पर सम्पर्क कर सकते है।