मुख्यमंत्री उन्नयन प्रशिक्षण योजना में आवेदन आमंत्रित

होशंगाबाद |जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित होशंगाबाद द्वारा मुख्यमंत्री उन्नयन प्रशिक्षण योजना के लिए जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी ने बताया कि जिले के 18 से 35 वर्ष तक की आयु के अनुसूचित जाति के आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदक बीपीएल श्रेणी का होना चाहिए। आवेदक की आय शहरी क्षेत्र में 51 हजार 500 रूपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार 500 रूपए वार्षिक होनी चहिए। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा आवेदक डिफाल्टर ना हो। आवेदक को आवेदन करते समय अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अंकसूची संलग्न करना होगा।