PHE विभाग की लापरवाही ग्रामीणों को पड़ रही भारी।

2 वर्ष के बाद भी चालू नहीं हुई पानी की टंकी।
शेख सलमान दीपगाव कला खिरकिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम दीपगांव कला में नल जल योजना के तहत पी.एच.ई. विभाग के द्वारा 9 लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन लगभग 2 से 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक नल जल योजना के तहत ग्रामीणों के घर पानी नहीं पहुंचा गर्मी के दिनों में पानी की समस्या को देखते हुए सरपंच बसंती बाई कलम के द्वारा पी.एच.ई विभाग को पानी की टंकी चालू कराने के लिए कई बार मौखिक बोला भी गया लेकिन पी.एच.ई. विभाग के अला अधिकारी इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।2 वर्ष पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी पानी की टंकी चालू नहीं होने के कारण गर्मी के दिनों में पानी के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि पानी की टंकी जल्द से जल्द चालू कराई जाए।